सेन्ट जोसेफ स्कूल सिसवा के विद्यार्थियों ने इस वर्ष रचा नया कृतिमान
सेन्ट जोसेफ स्कूल सिसवा के विद्यार्थियों ने इस वर्ष रचा नया कृतिमान , अस्मित यादव ने हाई स्कूल में 98 % तथा जान्हवी मिश्रा ने इंटर की बोर्ड परीक्षा में 97.2% अंक पाकर जिले में पाया पहला स्थान, विद्यालय के डायरेक्टर ओए जोसेफ ने मिठाई खिलाकर विद्यार्थियों को दी हार्दिक बधाई
स्टेट न्यूज इंडिया
सिसवा बाजार
फणींद्र कुमार मिश्र व अनिल जायसवाल
सी० बी एस ई० की हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ जिसमें सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा बाजार के इण्टरमीडिएट के जीव विज्ञान वर्ग की जान्हवी मिश्रा ने इंटर की बोर्ड परीक्षा में 97.2% अंक पाकर जिले में पहला स्थान तथा आल इंडिया में 15 वा रैंक प्राप्त कर विद्यालय, क्षेत्र व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
इसी तरह हाईस्कूल के परिणाम में अस्मित यादव ने 98 % अंक पाकर जिले में पहला स्थान तथा आल इंडिया में 11 वा रैंक पाकर अपने माता पिता, क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इसी प्रकार बारहवीं के परिणाम में अंकित अग्रवाल ने 91 %,सुधांशु गौर 89.4%,कृष्णा यादव 86.8% तथा श्रेया विश्वाश ने 85.4%अंक पाकर अपने गुरुजनों का सम्मान बढ़ाया है।
मान बढ़ाने के इसी क्रम में हाई स्कूल के प्राप्त परिणामों में आयुष्मान जायसवाल 97.2%,मीनाक्षी चौबे96.8%,विशेष जायसवाल 95.4%,आदित्य सिंह 93.8%, उदिसा पांडे 93.8%,सुधांशु मिश्र 93.6%, श्रृजन्या सिंह 93.2%,कुमुद जायसवाल 92.4%,मोहित यादव 91.8%, बीरू भारती 91.8%,वर्षा सिंह 91.6%,सानिया रैनी 91.2%,शब्द प्रताप 91%, माही विश्वकर्मा 90.8%तथा कुंजल जायसवाल ने 90%अंक पाकर सभी क्षेत्रवासियो को गौरवान्वित किया है। इस बाबत विद्यालय के चेयर मैन ओए जोसेफ, विद्यालय के प्रधानाचार्य बैजू चेरियन,विद्यालय की प्रबंधक बिन्सी जोसफ, अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र ,उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह,इंचार्ज प्रेमसागर चौबे,मुन्ना पांडे व धनंजय मिश्र ने इन सफल सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनके शानदार सफलता के लिए बधाई तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की। खुशी के इस स्वर्णिम बेला पर इस अवसर पर फिजिकल अध्यापक दीपू सर, अनिल पांडेय,संजय वर्मा,ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र ,संजीव सर,अवनीश मिश्र,पीयूष त्रिपाठी,अजीत बारीक, पुंडरीक गुप्ता, फणींद्र मिश्र,सतीश त्रिपाठी,दीप्ति बारीक,गंगा दुबे,संतोष तिवारी,अनूप रौनियार,राजकुमार सिंह, ए बी सर,सिंसी पीटर, विनसी चाको,प्रदीप रौनियर,स्नेहा,वीरेंद्र त्रिपाठी,भुआल गुप्ता,ललितेश गुप्ता,अशोक पांडेय ,ओम प्रकाश वर्मा ,अमृता पाठक ,नमिता मिश्रा,पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव, शिजा बैजू,संजय गुप्ता,तमजीद अली,मनोज सर, पी के सर,वर्षा जायसवाल,नितेश श्रीवास्तव , मनीष श्रीवास्तव व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाये ,परिचायक गण व धैर्यसील विद्यार्थी गण मौजूद रहे।